सन 1900 से 1940 तक की महत्वपूर्ण घटनाएं

Image
1.16 अक्टूबर 1905 में बंगाल विभाजन किया गया | 2.1906 में कलकत्ता अधिवेशन में मुस्लिम लीग की स्थापना हुईं | 3.1907 में सूरत अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन हुआ | 4.1911 में सम्राट जार्ज पंचम की भारत यात्रा हुईं,,बंगाल विभाजन रद्द,, और राजधानी कलकत्ता से दिल्ली करने की घोषणा की गयी ये सब इसी साल हुआ | 5.1912 में राजधानी दिल्ली बनाई गयी | 6. 1914 में विज्ञान कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन हुआ 7.1915 हिन्दू महासभा का गठन हुआ,,, और 9 जनवरी  को गांधीजी भारत वापस आये | 8.1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ का समझौता हुआ,, 9.1916 में ही एनी vesent और तिलक के द्वारा होमरूल की स्थापना हुईं | 10.1917 में गांधीजी द्वारा पहला सत्याग्रह चम्पारण में किसानो के लिए किया गया | 11.1918 में manteguew -chemsfords रिपोर्ट जारी की गयी | 12.1919 में जलीयावाला  हत्याकांड हुआ था जिसमे बहुत से लोग मारे गए थे | 13. 1919 में ही रौलेट एक्ट लागू हुआ | 14. 1920 में बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु 1 अगस्त को हो जाती हैं,,,, महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरुआत की जाती हैं 15. 1922 ...

12th up bord result 2020 kb aayega

Hii दोस्तों 

आज हम आपको 12th up bord result 2020 कब आयेगा, बताने वाले हैं, 


वैसे तो आप सब को पता ही हैं, की 12th up bord  का रिजल्ट हमेशा मई के पहले सप्ताह में आ जाता था.  लेकिन आप सब को पता ही हैं, की हमारे देश में कोरोना महामारी फैली हैं, इसी कारण से सब कामों में बहुत लेट हो रहा हैं, इसलिए 12th up bord result 2020 आने में लेट हो रहा हैं |

आ गयी रिजल्ट की तारीख

जी हां, बताया जा रहा हैं की 27 जून को 12th up bord का रिजल्ट आउट किया जायेगा, उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद, या यूपीएमएसपी, 27 जून को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड कक्षा 10 और यूपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित करेगा।हालांकि यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च को संपन्न हुईं, उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन और परिणामों में देरी हुई क्योंकि COVID-19 महामारी और तालाबंदी के कारण भारत सरकार ने इसे प्रतिबंधित किया हैं |
एक रिपोर्ट के अनुसार, 60 लाख से अधिक छात्र अपने यूपी बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि बोर्ड द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार, छात्रों को विषय की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक सुरक्षित करने होंगे। यदि कोई छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है या आवश्यक 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त कर लेता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12th का रिजल्ट अब 27 को घोषित किया जायेगा |

रिजल्ट कैसे देखे 

अगर आप या आपके घर में परिवार में कोई 12th में हैं, तो आपको भी रिजल्ट जानने की जरुरत पड़ेगी, उसके लिए आप upresult वेबसाइट पे जा सकते हैं,  और ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं |

Comments

Popular posts from this blog

History pdf in hindi 2020-21 for NTPC GROUPD UPP | #Uppoliceconstable #Upconstablebharti #uppletestbharti

Gk top 50 question in hindi | gk pdf in hindi | #gkinhindi #Gktoppdf #hindipdf

Geography imp question in hindi (भूगोल के imp प्रश्न) part -5